VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

BREAKING :: धमतरी पुलिस ने किया रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान चाकू मारकर हत्या के मामले का खुलासा..ऐसे दिया था हत्या को अंजाम पढ़िये...

धमतरी जिले में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान चमेली चौक के पास भीड़ में संबलपुर के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा कर दिया गया है पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है
दरअसल धमतरी पुलिस ने रामनवमी शोभायात्रा में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है.इस मामले में कुल 6 युवकों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों से 6 नग चाकू और एक बेसबॉल का बैट जब्त किया गया है.बीते 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान. आरोपियों ने भरी भीड़ के बीच धमतरी के संबलपुर का रहने वाला सोनू नेताम नाम के युवक को चाकुओ से गोद दिया था. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.खुलेआम हुए जघन्य हत्या के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे.पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमो का गठन किया. 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले.50 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई.आखिरकार 6 युवकों को हत्या में शामिल पाया गया.सभी के पास चाकू या बेसबॉल बैट जैसे हथियार भी मिले.

पुलिस ने बताया कि सोनू नेताम का आरोपी सागर ढीमर उर्फ चेप्टा से काफी पहले झगड़ा हुआ था.और रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान बहस हुई थी. इसके बाद सागर ने अपने 5 और साथियों को इकट्ठा कर लिया.और भीड़ में जाकर सोनू पर चाकुओ से 8 वार किए थे.जिससे सोनू की मौत हो गई थी. धटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में सागर ढीमर उर्फ चपटा 21 वर्ष  नयापारा वार्ड बजरंग चौक , नरेन्द्र निर्मलकर उर्फ निखिल 22 वर्ष निवासी गौरव पथ, चन्द्रशेखर ध्रुव उर्फ चंदू 20 वर्ष नयापारा वार्ड बजरंग चौक,अजय देवांगन उर्फ छोटे बाउ 23 वर्ष नयापारा वार्ड धोबी चौक के पास, हेमेन्द्र देवांगन उर्फ बड़े बाउ 25 वर्ष नयापारा वार्ड धोबी चौक,  ओंकार रजक उर्फ रवि 20 वर्ष  रामसागर पारा वार्ड धोबी चौक धमतरी शामिल है बहरहाल सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है

 संपूर्ण मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति, उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी तिवारी के मार्गदर्शन में गठित टीम के निरी. भूनेश्वर नाग, निरी. भावेश गौतम,निरी. संतोष जैन,निरी. प्रणाली वैद्य,निरी.उमेन्द्र टंडन, निरी.गगन वाजपेई,उप निरी.रमेश साहू,उप निरी. नरेश बंजारे,सउनि.राकेश मिश्रा सउनि.अमित सिंह, सउनि.अनिल यदु,प्रआर.दिनेश प्रआर.तुरकाने प्रआर.हरीश साहू,प्रआर.देवेंद्र राजपूत,डिगेश शर्मा,आरक्षक मुकेश मिश्रा,दीपक साहू,कृष्णा पाटिल,कमल जोशी,धीरज डंडसेना,झमेल राजपूत,डूगेश साहू ,आनंद कटकवार, बृजेश वैष्णव,शितलेश पटेल,रंजीत कुर्रे,नितेश राज,अंकुश नंदा, विकास द्विवेदी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।