VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI:- दीपक ठाकुर ने की उत्सवों में आन लाईन की जगह दुकानों से खरीदी करने की अपील

 


धमतरी। शक्ति की भक्ति के साथ  ही हिंदूओं के प्रमुख त्यौहरों का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है।शारदीय नवरात्र के पश्चात दशहरा, करवा चौथ, पांच दिनों तक चलने वाला दीपोत्सव, दीप पर्व के पश्चात लोक पर्व छठ, प्रकाश पर्व (गुरूनानक जयंती) आने वाला।इन महत्वपूर्ण त्यौहारों का सीधा असर हमारे देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है।समाजसेवी दीपक ठाकुर ने लोगों से अपील की हैं कि आने वाले इन उत्सवों में आन लाईन खरीदी न कर घरों से बाहर निकल कर दुकानों से खरीदी करे। उन्होंने लोकल फार वोकल पर जोर देते हुए कहा कि इससे घरेलू व्यवसाय में वृध्दि होगी साथ ही इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान होगी। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि बाजार से की खरीदी से सरकार के राजस्व में भी इजाफा होता है और आगे चलकर वही राजस्व हमारे मूलभूत जरूरतों में सहायक सिध्द होता है।उन्होंने लोगों से लोकल फार वोकल को अपनाकर देश की प्रगति में साथ देने की अपील की हैं।नवरात्रि के इस पावन पर्व पर हम सभी को यह शपथ लेनी चाहिए कि हम हमारे लोकल दुकानदारों से ही खरीदी करें और सनातन धर्म की परंपरागत रीति रिवाजों का पालन करें ,कुम्हारों और छोटे भाई ठेलों और सड़क किनारे व्यापार करने वाले भाई बहनों से ही खरीददारी करें, ताकि यह त्यौहार सभी अच्छे से मना सकें, कभी भी कोई ऑनलाईन कंपनी हमे सहयोग देने नहीं आएगी, हमारे अच्छे बुरे वक्त में हमारे यही व्यापारी भाई हमारा साथ देते हैं।