VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

ग्राम पेंडरवानी में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर मनीष देवांगन के नेतृत्व में युवा संगठन द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था

 ग्राम पेंडरवानी  में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर मनीष देवांगन के नेतृत्व में युवा संगठन द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मनीष देवांगन  ने कहा हमारे युवा साथी वृहद् रूप से पौधरोपण पवित्र सावन मास के हरेली तिहार में  किया गया  हमर गांव के साफ सफाई और कई जगह गन्दगी फैला हुआ है उनके  सफाई  के लिए  सभी को मिल कर काम करना है और  हमारे भविष्य में यह उद्देश्य है  की चौक चौराहा जहाँ खली मैदान है वहाँ वनाच्छादित बनाना है समस्त प्रदेशवासी और ग्रामवासी से अपील करते हुए कहा की आप भी एक पेड़ जरुर लगाये और हमारे आने वाला पीढ़ी ग्लोबल वार्मिंग का दुष्प्रभाव पड़ रहा है वो दूर हो पूर्व सरपंच सत्यवान साहू  समस्त ग्रामीण और युवा साथी का आभार करते हुए कहा की  हमें  अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे  कार्बनडाय ऑक्साइड दूर होगा.

 वही कामदेव साहू पंच  ने कहा की  यह एक अच्छी पहल है और इस शुभ अवसर पर हम सब युवा साथी मिलकर वृक्षारोपण कर रहे है और एक नारा भी दिया की  हमर पेड़ गांव का भविष्य है जिसमें मुख्य रूप से सत्यवान साहू पूर्व सरपंच,भागचंद साहू पूर्व पंच,कामदेव साहू पंच,गिरधारी साहू पूर्व पंच,लखन देवांगन अध्यक्ष बुनकर  सेवा समिति,चोवन देवांगन प्रेमराज देवांगन,गजेंद साहू पंच,भूषण देवांगन,हीरामन देवांगन , नरेश पटेल ,निरंजन साहू असकुमार साहू,वही  युवा जयप्रकाश देवांगन,दयानंद,प्रहलाद,जितेश,रिषभ,भूषण,राजेश हेमराज,मुकेश,पार्थ,बंटी,प्रमोद,धीरज,गनेश्वर,परमेश्वर,राकेश,अजय,टिकेंद्र,भोला,भोजराज,कुंदन,कुंज,बिहारी,गुरुदेव,यमन,जीतू,अर्जुन,दुर्गेश,पंकज,त्रिलोचन देवांगन मीडिया प्रभारी भी शामिल हुए