प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर अंडर 18 एवं 20 बालक /बालिका एथलीट प्रतियोगिता 2024, बिलासपुर के बेहतराई स्टेडियम में 01/03/2024 से 02/03/2024 तक आयोजित किया गया था जिसमें धमतरी जिले से उदय गड़ेवाल(गोला फेक), विकास कुमार नाग(ट्रीपल जम्प,400मि.हर्डल), पूरनेन्द्र कुमार यादव(ऊँची कूद), निखिल कुमार यादव(3000मि.दौड़), मालिक राम (3000 मीटर दौड़)में खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गोला फेक अंडर 20 वर्ग मे उदय गड़ेवाल पिता श्री महेश गड़ेवाल ने 15.13 मीटर गोला फेक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, इस प्रकार ट्रिपल जम्प अंडर 18 बालक वर्ग में विकास कुमार नाग प्रथम स्थान, 3000मीटर दौड बालक अंडर18 वर्ग में मालिक राम प्रथम तथा निखिल कुमार यादव द्वतीय स्थान पर रहे।
"फ़ेडरेशन कप में धमतरी के उदय गड़ेवाल का चयन"
उदय गड़ेवाल पिता महेश गड़ेवाल ने बिलासपुर के बहतराई एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित "राज्य स्तरीय जूनियर बालक/ बालिका एथलीट प्रतियोगिता 2024" में गोला फेक अंडर 20 बालक प्रतियोगिता में 15.13 मीटर गोला फेक कर नेशनल के क्वालीफाई करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके करण उदय गड़ेवाल का चयन "फेडरेशन कप" के लिए हुआ है। यह फेडरेशन कप लखनऊ में 08-03-2024 से 10-032024 तक आयोजित होगा । इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को कोच टिक्की निर्मलकर, व्यायाम शिक्षिका ममता ठाकुर,शिक्षक एवं उदय के पिताश्री महेश गड़ेवाल, धमतरी के विभिन्न खेल संघ एवं व्यायाम शिक्षक संघ ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।