VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI:-निगम चुनाव का परिणाम 138 साल के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने वाले लोगों के मुंह पर है करारा तमाचा-: विजय मोटवानी



नगर मतदाताओं के जनविश्वास ने लोकतंत्र की खूबसूरती का दिखाया सुखद नजारा -:विजय मोटवानी

आमापारा वार्ड से दूसरी बार ऐतिहासिक मतों से विजय होने वाले पार्षद मोटवानी  दी प्रतिक्रिया
*धमतरी-:* नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा सहित 28 पार्षदों के जीत के पश्चात आमापारा वार्ड से लगातार  दूसरी बार ऐतिहासिक मतों से जीत दर्ज करने वाले युवा नेता विजय मोटवानी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 138 साल के गौरवशाली इतिहास को सजाने व संवारने वाले भाजपा के सभी पूर्व जनप्रतिनिधियों के त्याग, तपस्या व बलिदान पर कुठाराघात करते हुए दुर्घटनावश झूठ, छल, प्रलोभन, दबाव की राजनीति से निगम में घुसने वाले कांग्रेस के महापौर एवं उनके पार्षद होने सिर्फ कमीशन खोरी, भ्रष्टाचार, तानाशाही के कारण शहर की जनता, नगर निगम तथा जनप्रतिनिधियों के हित की बलि चढ़ा दी जिसका जवाब बैलेट यूनिट के माध्यम से मतदाताओं ने दिया है। अब आगे शहर के अवरुद्ध विकास को महापौर रामू रोहरा जी के नेतृत्व में हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे। श्री मोटवानी ने आगे आमापारा वार्ड के मतदाताओं सहित पूरे नगर की जनता जिनका स्नेह ,आशीर्वाद तथा अमूल्य मत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हुआ है उन सभी का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।