वंदेमातरम् इंग्लिश मिडियम स्कूल धमतरी में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ परीक्षा परिणाम इस प्रकार है-
कक्षा नर्सरी गौरव साहू एवं प्रियांशी सारसर 100℅ प्रथम, सुहानी साहू 99℅ , रोशनी साहू 98.54℅ तृतीय कक्षा केजी-1 जेशिका यादव 100℅ प्रथम, दृशा रिगरी 99℅ द्वितीय, उमंग सोनकर 98.54℅ तृतीय कक्षा केजी-2 जाह्नवी साहू 100℅ प्रथम, मोक्षता देवांगन 99.45℅ द्वितीय, अनय देवांगन 99.09℅ तृतीय कक्षा-1 लीना साहू 93.56℅ प्रथम, आयुषी सोनी 92.43℅ द्वितीय, निधि सोनकर 91.25℅ तृतीय कक्षा-2 सौभाग्या बंग 94.87℅ प्रथम, धातृ साहू 93.06℅ द्वितीय, विराट निर्मलकर 92.37℅ तृतीय कक्षा-3 चांदनी सोनकर 95.71℅ प्रथम, समृद्धि सोनी 92.88℅ द्वितीय, दिव्यांश ध्रुव 88.11℅ तृतीय कक्षा-4 हिमांशी पांडे 91.94℅ प्रथम, गरिमा ओटी 90.17℅ द्वितीय, आध्या सान्डेल 89.29℅ तृतीय कक्षा-6 पारुल देवांगन 93.66℅ प्रथम, खुशी देवांगन 92.37℅ द्वितीय, शैलेश कुमार साहू 86.22℅ तृतीय कक्षा-7 मितेश साहू 87.88℅ प्रथम, चंद्रप्रकाश शर्मा 79.48℅ द्वितीय, तन्वी पांडे 78.96℅ तृतीय कक्षा-9 मानसी सोनकर 72.82℅ प्रथम, डिंपल यादव 63.66℅ द्वितीय, रिया निर्मलकर 52.83℅ तृतीय स्थान पर रही!
सभी विद्यार्थियों को स्कूल के संचालक श्री सुबोध राठी, स्कूल के प्राचार्य श्रीमती श्रद्धा राठी, स्कूल के व्यवस्थापक सुश्री रेखा दभाडे एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित किये!