सुशासन तिहार के दौरान पैरी नदी से अवैध रेत निकालने की शिकायत पर जिले के खनिज विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आज मगरलोड तहसील में डूमरपाली-खिसोरा क्षेत्र में पैरी नदी से अवैध रूप से रेत निकालते हुए विभाग के अधिकारियों ने एक चैन माउंटेन जेसीबी मशीन को जब्त किया है। विभाग के अधिकारियों ने इस मशीन को खिसोरा ग्राम पंचायत में अभिरक्षा में रखा है। यह कार्रवाई सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदन पर की गई है। अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को यह भरोसा भी दिलाया है कि आगे भी इस क्षेत्र से अवैध रूप से नदी से रेत निकालने पर कार्रवाईयां जारी रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के दौरान मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत डूमरपाली निवासी सूरज राम साहू ने क्षेत्र में अवैध रूप से रेत निकालने और उसे ऊंचे दामों पर बेचने की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने और इस काम लगे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए थे। यह कार्रवाई खान एवं खनिज अधिनियम तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम के प्रावधानों के तहत की गई है।