छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जुआ का खेल काफी हद तक फलफूल रहा है. कौन दे रहा भाव जिसमे लग रहे लाखों के दाव..? यह चर्चे का विषय है. फिलहाल जानकारी यह है कि ताजा मामले में जिले के भखारा क्षेत्र में जुआ चल रहा है. 52 परियों के इस खेल में धमतरी ही नही बल्कि अन्य जिलों से भी लोग पहुंच रहे है. बकायदा महंगे कारों में सवार होकर यहां हारजीत का दाव लगाने पहुंचते है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यहां लंबा दाव लग रहा है. जानकारी यह भी है कि यहां परमा नामक व्यक्ति लाखों रुपए की नाल काट रहा है. 500 रुपये की एंट्री फीस और लाखों के नाल में लाल होते इस "परमा" पर खाकी क्यों मेहरबान है..? यह सवाल उठने लगे हैं.
विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है जिसके अनुसार भखारा क्षेत्र के कोसमर्रा, चुलगहन, रामपुर, सिलघट और कोपेडीह में इन दिनों ताश पत्ती नामक जुआ बेधड़क चल रहा है. न कानून का डर न छापे की दहशत. इसके लिए 500 रुपये की एंट्री फीस रखी गई है. यहां लाखो का नाल भी कट रहा है.
इस मामले पर कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा से जब हमने इस संबंध में बात की तो उनका कहना है कि "ऐसी कोई सूचना नहीं है, जुआ नहीं चल रहा है, अगर जानकारी मिलती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी"
बहरहाल छत्तीसगढ़ में नए मंत्री कौन होगा..? किसको नया दायित्व सौंपा जाएगा..?. यह चर्चा और खबर तो सब को है...!