धमतरी। स्कूली छात्रों के खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित कमल कप 2025 अंडर-19 इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का पोस्टर रविवार को नगर पालिक निगम के महापौर रामू रोहरा द्वारा विमोचित किया गया। कार्यक्रम में खेल प्रेमियों एवं आमंत्रित अतिथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
टूर्नामेंट 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक स्व. बाबू पंढरी राव कृदत इंडोर स्टेडियम, आमातालब रोड, धमतरी में संपन्न होगा। शहर एवं आसपास के कई प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें इसमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और क्रिकेट कौशल को बढ़ावा देना है।
महापौर श्री रोहरा ने कहा कि धमतरी शहर खेल विकास को लेकर सदैव गंभीर रहा है, और ऐसे आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने नगर निगम की ओर से उचित सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आयोजन समिति के पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद चंद्रभागा साहू एवं कुलेश सोनी, तथा आयोजन समिति के सदस्य अविनाश दुबे, मिथलेश सिन्हा, लोकेश टंडन, इंद्रेश देवांगन, केवल साहू, देवेंद्र ध्रुववंशी, राकेश यादव, अतुल साहू, ओमेश यादव, वाजिद खान, सोहन धीवर, सुभाष चंद्राकर, राघव साहू, खुशाल यादव, मनदीप सिंह, आरव यादव, युग त्रिवेदी,उमेन्द्र सिन्हा, लालू, महेंद्र देवांगन, सूर्यदेव यादव, प्रवीण, श्रेयांश ,शिवा, जीवेश आर्या और नानू उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और खिलाड़ियों की सुरक्षा, अम्पायरिंग, स्कोरिंग, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, बैठने की व्यवस्था एवं मैदान प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने खेलप्रेमियों, अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं और धमतरी के इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें।

