VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

धमतरी प्रेस क्लब की रेस्टहाउस में हुई बैठक, पत्रकार हित में कई निर्णय लिए

धमतरी प्रेस क्लब की 11 मई को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोपहर 12.30 बजे बैठक हुई, जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने पत्रकार हित में कई मुद्दों पर चर्चा की। 


 अध्यक्ष अरूण चौधरी की मौजूदगी में यह विशेष बैठक हुई, जिसमें धमतरी के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए। करीब घंटेभर चली बैठक में पत्रकार हित में आगामी कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारी भूपेंद्र पटवा, अजय देवांगन, देवेंद्र मिश्रा, राममिलन साहू, अभिषेक पांडे, शैलेंद्र नाग, संदेश गुप्ता समेत अन्य पत्रकारों ने एक-एक कर पत्रकारों के उत्थान के लिए अपने सुझाव दिए। अच्छी बात यह कि धमतरी का यह पहला ऐसा संगठन है, जिसमें प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एक मंच में है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को एक मंच पर लाने का उद्देश्य सिर्फ पत्रकारों की हित में कुछ बढ़िया काम करना है। बैठक में रंजीत छाबड़ा, प्रदीप पाडे, हेमलाल साहू, रोशन सिन्हा, राजा चौधरी, अभिषेक मिश्रा,मानसी यादव, योगेश साहू, डोमन साहू, सूरज साहू, दादू सिन्हा, भोजराज साहू, जयंत पटवा,विजय साहू के अलावा अन्य पत्रकार मौजूद रहे।