VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI बड़े नालों की सफाई का असर दिखा.. महापौर रामू रोहरा ने बांकरे, पीडी और बालक चौक नाले की सघन सफाई कराई थी

व्यापारियों से आग्रह किया गया था कि दुकान का कचरा नालों में ना डालें 

 धमतरी। लगातार बारिश से भराव की स्थितियों को भांपकर महापौर रामू रोहरा ने धमतरी के मुख्य नालों की सघन सफाई कराई थी जिसका अनुकूल असर बीती रात से हो रही वर्षा के दौरान देखने को मिली। अमूमन जल भराव के कारण जिन सड़कों में पानी भरा पड़ा रहता था वें फिलहाल खाली नजर आए, लोगों का मानना है कि यह नालों की सफाई का ही प्रतिफल है। यदि धमतरी के मुख्य नालों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर लगातार सफाई कराई जाए तो शहर को उस अभिशाप से मुक्ति मिल सकती है जिसके कारण हल्की वर्षा में ही सड़के लबालब हो जाया करती थी।

 सिहावा रोड पर एफसीआई चौक के आगे देव वेल्डिंग के पास के नाले से निकला पानी बांकरे पुल से होकर मुजगहन की ओर पास होता है। इसी तरह आमापारा और मकेश्वर वार्ड के पीछे के मोहल्ले से निकलने वाला पानी बालक चौक से होकर गुरुद्वारा गली और पीडी नाला से होकर मुजगहन की ओर निकलता है। जबकि अंबेडकर वार्ड के पीछे के वार्डो से होकर खेतों से होता हुआ पानी सोरिद पुल से होकर बागतराई की ओर निकल जाता है।जिन्हें ध्यान में रखकर महापौर रामू रोहरा, स्वास्थ्य अधिकारी शशांक मिश्रा, स्वास्थ्य सभापति निलेश लूनिया दलबल के साथ लगातार नालों की सफाई में लगे हुए थे।


 नाले भले ही पूरी तरह मलबों से मुक्त नहीं हो पाऐ लेकिन जितनी भी कोशिश की गई उसका सुखद असर देखने को मिला। बॉम्बे गैरेज के पास जल भराव की स्थिति फिलहाल शून्य है, पीडी नाले के पास पुल के दोनों ओर हमेशा की तरह भराव वाली स्थिति गायब है। 100 दिनों के रामू रोहरा के महापौर कार्यकाल की अनेक मिसालें लोगों ने महसूस की जिसमें सफाई का यह अभियान मील का पत्थर साबित हुआ।

 इस विषय पर महापौर रामू रोहरा का कहना है कि यदि जनता और व्यापारी इसी तरह साथ दे तो आने वाले समय में धमतरी की सबसे बड़ी समस्या ड्रेनेज समस्या कल की बात हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि निचली बस्तियों का पानी बड़ी नालियों और नालों में नहीं आ सकती उनके लिए सोखपीट, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर लगातार विचार विमर्श और तकनीकी बारीकियों पर काम हो रहा है। बॉम्बे गैरेज के अनवर रजा, विकास जैन, बालक चौक के नरेश नोतवानी, किशोर साहू, पीडी नाला के पास रहने वाले व्यवसायी ईश्वर कुमार, अन्नी भाई,बांकरे पुल के समीप व्यवसाय करने वाले राकेश सोनकर, मनोज यादव, एफसीआई चौक पुल के पास रहने वाले अजय शर्मा, विष्णु साहू और सोरिद पुल के पास रहने वाले मन्नू सिन्हा, जितेन्द्र सिन्हा का कहना है कि हमें भी पता है कि धमतरी की मूलभूत समस्याएं एक दिन में दूर नहीं हो सकती लेकिन हमें महापौर रामू रोहरा पर भरोसा है कि एक दिन वें धमतरी की तस्वीर बदल देंगे।