VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI :: जिला स्तरीय धोबी समाज के प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिक उत्सव सम्मेलन में शामिल विधायक रंजना साहू

ग्राम डोमा में झिरिया धोबी समाज धमतरी राज जिला धमतरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं सम्मेलन के समापन अवसर पर विधायक रंजना साहू मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किए एवं राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार से सम्मानित बालिका को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समाज का नाम रोशन करने पर सम्मानित किये।
कार्यक्रम में विधायक के साथ जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मण्डल महामंत्री अमन राव, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

धमतरी-जिला स्तरीय धोबी निर्मलकर समाज धमतरी राज का आयोजन धोबी समाज डोमा  परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डोमा में किया गया। संत शिरोमणि श्री गाडगे जी महाराज की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त पावन अवसर के समापन पर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू उपस्थित हुई। सर्वप्रथम सामाजिक जनों के द्वारा विधायक रंजना साहू सहित उनके साथ आए सभी अतिथियों का भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार आरती, तिलक, पुष्पमाला से स्वागत किए। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि समाज में स्वच्छ और सुंदर निर्माण करने वाला समाज, किसी का है तो वह निर्मलकर समाज है, जो समाज में फैली मैल को धोने का काम करती है। यह सामाजिक आयोजन समाज से दूर दूर पर रह रहे लोगों को एक साथ खड़ा करने का और दूर है उसे समीप लाने का आयोजन है। हम जिस भी समाज के हो हमें हमेशा यह मान के चलना चाहिए कि कोई भी समाज छोटा या बड़ा नहीं होता, कोई कार्य या व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता। अपने समाज के जो प्रमुख काम,  व्यापार है उसके करने में कभी संकोच ना करें। हमेशा सभी का कल्याणकारी भावना से सहयोग करें और उससे भी ऊपर उठकर समाज के लिए जो हमारे समाज के लिए कल्याणकारी हो वह कार्य करना चाहिए। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि संत गाडगे जी महाराज जब समाज में छुआछूत की भावना विद्यमान था उस समय जब अपने प्रयास में शिक्षा का उत्तम व्यवस्था किए हैं और शिक्षा का अलख जगाई,, वह हम सभी को स्वीकारने का गुण है, और अगर इस जगह पर समाजिक जन प्रण ले-ले कि समाज को नशा पान से दूर रख कर और शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष हम अपने युवाओं को प्रशासनिक पद पर सुशोभित करने के लिए उनका सहयोग कर सहभागी बने तो यह निश्चित ही समाज के साथ-साथ राष्ट्र का भी नाम ऊंचा होगा। विधायक रंजना साहू ने निर्मलकर धोबी समाज के वार्षिकोत्सव में सामाजिक जनों के समक्ष एक जोड़ें के हुई शादी के लिए नव दंपति को बधाई संप्रेषित। साथ ही हमारे छत्तीसगढ़ की गौरव राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार से सम्मानित बालिका कुमारी भामेश्वरी निर्मलकर को समाज का गौरव सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए। इसी तरह समाज जनों के द्वारा मुख्य अतिथि के कर कमलों से अपनी प्रतिभा से समाज का नाम रोशन करने वालोको प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।निर्मलकर धोबी समाज के जिलाध्यक्ष भरत निर्मलकर एवं संरक्षक ललत निर्मलकर ने समाज जनों को आगामी योजनाएं एवं समाज में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दिए एवं समाज को अपने प्रयास से स्वयं ऊपर उठकर समाज का नाम रोशन करने की बात कही।
 इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती केशव साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, महामंत्री अमन राव, चित्ररेखा निर्मलकर, कालिंद्री बाई निर्मलकर, सरोजिनी निर्मलकर, संतोषी निर्मलकर, पुनिया बाई निर्मलकर, तुलाराम साहू, पोखराज बनपेला, मोतीलाल नागरची, गौकरण साहू, बृजभान साहू, दौलत ओझा, मंगलू निर्मलकर, धीरज निर्मलकर, दशरथ निर्मलकर, सेवकराम, टीकाराम निर्मलकर, सरोज निर्मलकर, मनीराम निर्मलकर, सुकालूराम निर्मलकर, चेतन राम, भोलाराम निर्मलकर, धरम दास साहू, दौलत ढीमर, संतराम साहू, बीरबल साहू, बल्दू ठाकुर, श्याम लाल साहू,कृपा राम निर्मलकर, कुंजलाल यादव, मोहित कुमार साहू, परसराम, जागेश्वर, रूपेश कुमार, एक बड़ी संख्या में सामाजिक जान उपस्थित रहे।