वुमनिया 2023 छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में महिला चेंबर एवम लावण्या फाउंडेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रदेश भर की 51 महिलाओं के साथ जानकी गुप्ता का सम्मान कला एवम समाजसेवा के क्षेत्र में मुख्य अतिथी दुर्ग यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर अरुणा पल्टा, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी सुबोध पांडे,स्टेट एनएसएस अधिकारी नीता बाजपाई,ऑडियोलॉजिस्ट अनु नागरकर ,फिल्म निर्माता मनोज खरे ,महिला चेंबर की अध्यक्ष मधु अरोड़ा ,लावण्या फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा, कोऑर्डिनेटर पदमा शर्मा द्वारा किया गया ,जानकी गुप्ता जी ने बताया कि पेंटिंग में डिप्लोमा प्राप्त कर बच्चो को प्रशिक्षण देने का कार्य कृति फाइन आर्ट एवम वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से विगत 16 साल से कर रही है
जहां से विभिन्न विभागों एवम संगठनों द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चे राष्ट्रीय एवम् अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाकर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है एवम समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के साथ जुड़कर मांवसेवा के लिए 120 से ज्यादा अवार्ड प्राप्त कर चुकी है , प्रतिभा से सम्मान उन्होंने स्वयं अर्जित की और मानवसेवा की प्रेरणा अपने परिवार से मिली ,कार्यक्रम में आरती उपाध्याय, लक्ष्मी कुमार दैनिक भास्कर,भारवीं वैष्णव ,लक्ष्मी सोनी ,प्रमिला कमल शर्मा ,सोनल राजेश शर्मा, मनीषा सिंह बघेल ,सुनीता चंसोरिया,नीलम सिंह, डॉ नीता शर्मा , हर्षा साहू ,रानी निषाद,डॉ शोभा गावरी सुषमा बग्गा,निहारिका आहलूवालिया,निर्मला सिंघवी, डॉ प्रीति सतपति,डॉ प्रिया राव,अनुभूति श्रीवास्तव, सविता गुप्ता ,सुषमा तिवारी ,पृथा शुक्ला, सुमन मुथा, आदि सशक्त महिलाओं का सम्मान किया गया ,कोपलवाणी के मूक बधिर बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।