VTP UPDATES

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI : विधायक ओंकार साहू ने कक्षा 10वी की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतीक्षा साहू को किया सम्मानित

धमतरी - विधायक ओंकार साहू ने प्रतीक्षा साहू को 10वीं बोर्ड परीक्षा में धमतरी विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके घर जल विहार कॉलोनी ( रुद्री ) पहुंचकर उन्हें सम्मानित कर बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायए दी. जिन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल बठेना धमतरी में पढ़ाई कर 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94.66% अंक प्राप्त किए हैं. उनके पिता त्रिभुवन साहू नरमदा (गुरुर ) व माता पिंकी साहू ग्राम मुड़पार के प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक है.  

विधायक ओंकार साहू नें छात्रा के उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी मेहनत और समर्पण नें आपको इस मुकाम तक पहुंचयी है. यह परिणाम आपके भविष्य के लिये मजबूत आधार साबित होगा. आगे भी आपको इसी तरह सफलता मिलती रहें. साथ में विधायक नें छात्रा के माता-पिता व गुरुजनो को भी अच्छे मार्गदर्शन के लिये बधाई दी. 


विधायक ने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियां न केवल व्यक्तिगत गौरव बढ़ाती हैं, बल्कि समाज और क्षेत्र के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण होता हैं. उन्होंने प्रतीक्षा साहू की सफलता को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक कहा. मौके पर उनके पिता त्रिभुवन साहू , माता पिंकी साहू , रुद्री सेक्टर अध्यक्ष केशव साहू, उपसरपंच शुभम साहू , पारसमणि साहू, जयप्रकाश साहू, धर्मेंद्र पटेल, उमेश साहू , परिवार जन संजय साहू, शकुंतला साहू , भेमिन साहू, डोमेश्वर राम साहू, चंद्राकला साहू, मानस, भाव्य, हर्षित साथ में अन्य लोग भी उपस्थित रहें.