कृष्णा चंपालाल हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा पूर्व डायरेक्टर छत्तीसगढ़ मत्स्य महासंघ ने जानकारी देते हुए बताया कि
प्रधानमंत्री मोदी परम्परागत मछुआरों धीवर ,केवट, निषाद, मल्लाह ,कहार, रायकवार,बाथम,भोई,के परम हितैषी है
जब से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सन 2014 से प्रधानमंत्री बने हैं तब से आज तक भारतवर्ष के सभी परंपरागत मछुआरों के हित को लेकर निरंतर चिंता करते हुए उनके जीवन यापन को शिक्षा को सुदृढ़ करने एवं उत्तरोतरउन्नति करने के लिए निरंतर मछुआरों के हित में निर्णय लेते आ रहे हैं जिसमें एक और अहम बैठक कर विभिन्न निर्णय लिया गया
समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने की अहम बैठक
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मत्स्य पालन की प्रगति और भावी योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक की. बैठक का मकसद गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र को आगे बढ़ाना है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है. वैश्विक मछली उत्पादन में लगभग 8 फीसदी हिस्सेदारी है. सरकार की कोशिश इसे और अधिक बढ़ाने की है.
देश के मत्स्य पालन क्षेत्र में विकास की अपार संभावना है. इस क्षेत्र से देश के करोड़ों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है. सरकार मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मत्स्य पालन की प्रगति और भावी योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक की. बैठक का मकसद गहरे समुद्र में मछली पकड़ने और समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देते हुए मत्स्य पालन क्षेत्र को आगे बढ़ाना है.
यह बैठक ऐसे समय आयोजित की गयी जब पिछले महीने मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने मुंबई में 255 करोड़ रुपये की मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. इसके लिए मंत्रालय ने कोस्टल स्टेटस फिशरीज मीट: 2025 का आयोजन किया था. इस दौरान केंद्रीय मत्स्य पालन एवं पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 255.30 करोड़ रुपये के कुल खर्च के साथ 7 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था.
ग्रामीण आजीविका का है अहम साधन है मत्स्य पालन
देश के आर्थिक विकास और आजीविका के अवसर मुहैया कराने में मत्स्य पालन का अहम योगदान है. देश में व्यापक समुद्री क्षेत्र है और अन्य क्षेत्रों में मत्स्य पालन रोजगार का प्रमुख साधन है. देश के समुद्री राज्य और केंद्र शासित प्रदेश देश के कुल मछली उत्पादन में 72 फीसदी योगदान है और देश के कुल समुद्री खाद्य निर्यात में हिस्सेदारी 76 फीसदी है.
मंत्रालय की ओर से मत्स्य पालन के लिए कई कदम उठाए गए हैं. जैसे मरीन फिशरीज सेंसस,ऑपरेशन टर्टल एक्सक्लूडर डिवाइस प्रोजेक्ट और वेसल कम्युनिकेशन एंड सपोर्ट सिस्टम के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करना शामिल है. गौरतलब है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है. वैश्विक मछली उत्पादन में लगभग 8 फीसदी हिस्सेदारी है.
इस महत्वपूर्ण अहम बैठक मे लिए हुए निर्णय एवं पूर्व में पूरे भारतवर्ष के मछुआरों के हित में सन् 2014 से एवं प्रधानमंत्री संपदा योजना लागू करने के बाद विभिन्न योजनाओं का लाभ मछुआरों को मिला एवं आज भी पूरे भारतवर्ष की मछुआरे विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे हैं इन सभी निर्णय लेने पर पूरे भारतवर्ष की मछुआरे एवं विशेषकर छत्तीसगढ़ के परंपरागत मछुआरों ने माननीय मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है